बलरामपुर

लूट के मामले में सनावल पुलिस को मिली सफलता आरोपी न्यायिक रिमांड पर गया जेल

बाजार से अपने बेटे के साथ घर लौट रहे दो लोगो को रास्ते मे वाहन रोककर लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शहाबुद्दीन शेख पिता मो० रहमत शेख उम्र 38 वर्ष सा० टांटीआथर थाना सनावल 23 जनवरी को एक लिखित आवेदन कि साप्ताहिक बाजार बाजार जाकर ब्रायलर मुर्गा बेचने का काम करता हूं कल दिनांक 23 जनवरी को डिण्डो साप्ताहिक बाजार में अपने लड़के तौकीर शेख के साथ बाजार करने गया था। शाम करीबन 7:30 बजे के लगभग अपने लडके तौकीर के साथ बाजार करके मोटर सायकल से वापस घर को आ रहा था कि चैनपुर बरगद पेड के आगे जहां टांटीआथर जलाशय का बोर्ड लगा है उससे पहले दो व्यक्ति हमारा मोटर सायकल को रोके और अचानक उसमें से एक व्यक्ति हमारी मोटर सायकल का चाभी ले लिया और दूसरा व्यक्ति डण्डे से गाली गुप्तार करते मार पीट किया और मेरा पर्स और एक छोटा बैग को लूट लिये जिसमें से एक डिण्डो का कलीम अंसारी उर्फ भोला था जो समान लूट कर खेत झाड़ी होते भाग गया। मारपीट से मेरे दाहिने हाथ, दाहिने कनपटी में चोट लगा है।

घटना के तुरंत बाद गांव के ही रहमान शेख, तौफीक और मो० इस्लाम वहां पर पहुंचे थे जिनको में घटना के बारे में जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामले में विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहो के कथन, निरीक्षण घटना स्थल से आरोपी कलीम अंसारी उर्फ भोला पिता शहाबुद्दीन अंसारी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कलीम उर्फ भोला से लूट की रकम 1050 रू0 नकद एवं घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त कर 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद मामले के अन्य एक आरोपी अमीन अंसारी उर्फ करीवा फरार है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल उप निरीक्षक अमित बघेल, स0उ0नि0 कृपा निधान पाण्डेय, प्र0आर विकाश कुजूर ,अभिषेक बघेल, आरक्षक राकेश तिवारी, राममूरत यादव, विजय पैकरा का सक्रिय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button