कोरियाछत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,दो अलग अलग मामले में 13 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो वाहन जप्त

शराफत अंसारी कोरिया।कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर लगातार हो रही अवैध शराब पर कार्यवाही के तहत मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने एक और अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ टीम को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति राजनगर झागराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ होते हुए शराब लेकर जाने वाले हैं उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के निर्देशन में दो अलग-अलग पार्टियां मुखबिर के बताएं स्थान पर रवाना की गई। मुखबिर के बताए अनुसार चार
पहिया वाहन राजनगर के रास्ते झगराखांड होते हुए मनेंद्रगढ़ आ रही थी उपरोक्त कार को विवेकानंद कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

कार चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार जायसवाल पिता नारायण प्रसाद जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ईट भट्टा दफाई झागराखांड बताया ।

कार को चेक करने पर कार के अंदर से 12 पेटी शराब मिली प्रत्येक पेटी में 50 नग प्रत्येक में 180 ML कुल 600 सीसी में लगभग 108 लीटर गोवा शराब कीमती रुपए 78,000 होना पाया गया आरोपी को अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया ठीक इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन में पकड़ा गया उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब मिली पेटी में कुल 50 नग अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml कीमती ₹6000 मिली पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेश मिश्रा पिता राम गोविंद मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी से सेक्टर बिजुरी स्थाई पता ग्राम बरोदा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का बताया आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह सहायक उप निरीक्षक आर एन गुप्ता,बीके सिंह, हीरालाल कुजुर, प्रधान आरक्षक अमर सिंह अंजाम आरक्षक इश्तियाक खान ,जितेन ठाकुर, प्रमोद यादव ,विनीत सोनी, शंभू यादव राकेश शर्मा ,पुरुषोत्तम की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button