शराफत अंसारी कोरिया। शासन का महत्वाकांक्षी धान खरीदी कार्यक्रम अंतिम चरण में है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु समर्थन मूल्य पर जिले में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर शर्मा के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन केन्द्र के अंतिम दिवस हेतु उपार्जन केन्द्र स्तरीय समस्त सहायक नोडल अधिकारी को वास्तविक कृषकों से अच्छी औसत किस्म का धान प्राप्त करने तथा कोचियों, बिचौलिया एवं अवांछित व्यक्तियों के रोकथाम एवं गहन निरीक्षण हेतु सभी नोडल अधिकारी सुबह धान खरीदी शुरू होने से शाम जारी टोकन के अंतिम खरीदी तक उपार्जन केन्द्र में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेेगें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि मिलर्स-परिवहनकर्ता द्वारा उठाव किए जा रहे धान की प्रविष्टि टेबलेट में कराना, कम्प्यूटरशीट में दर्ज बारदाना एवं भौतिक रूप से उपलब्ध बारदाना की निगरानी किया जाना है। इसी तरह उन्होंने उपार्जन केन्द्रों की दैनिक तौल क्षमतानुसार धान का वरियता क्रम में टोकन जारी कराया जाना, टोकन पंजी क्रम में शासकीय बारदाना किसान को उलपब्ध करा कर पलटी कराया जाना, तौल कराया जाना, निर्धारित वजन के अनुरूप तैला कराना, वास्तविक कृषक के धान की खरीदी कराया जाना, बिचौलिया से खरीदी न हो, इसकी निगरानी करना, पालीथिन-कैप कव्हर रजिस्टर में दर्ज संख्या अनुरूप भौतिक उपलब्धता, 17 प्रतिशत तक नमीयुक्त धान की खरीदी किया जाना, केन्द्र में धान की किस्मवार एवं बारदानावार सुव्यवस्थित स्टैकिंग करना एवं आकस्मिक वर्षा में धान की सुरक्षित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुविभाग के लिए समन्वयक अधिकारी रहेगें तथा प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के लिए नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा करेंगें तथा संकलित रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करेगें।