कोरिया। चिरमिरी से होकर चलने वाली ट्रेन को पुनः संचालित करने की मांग को लेकर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के नेतृत में मंगलवार को डीआरएम कार्यालय बिलासपुर किया गया। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र विभिन्न नागरिकों सामाजिक संगठनों नेताओं एवं आम जनों से इस आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने आह्वान किया गया था. विधायक के आग्रह पर सैकड़ों की संख्या में लोग बिलासपुर स्थित DRM कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया गया
वहीं मांग को लेकर विधायक डॉ विनय ने बताया कि विगत पिछले 2 वर्ष से करोना वायरस के कारण चिरमिरी की संचालित समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया गया है. जबकि वैक्सीनेशन के बाद कोविड 19 संक्रमण कम हो गया है. इसके बाद भी ट्रेन चालू नहीं की जा रही हैं जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा और परेशानियां हो रही हैं इसको देखते हुए केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन को जगाने के लिए चिरमिरी की रेल सुविधा को बहाल करने के लिए विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के द्वारा डीआरएम ऑफिस बिलासपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
प्रदर्शन के दौरान DRM कार्यालय के गेट पर चढ़े विधायक
धरना प्रदर्शन के दौरान चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल,नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इस दौरान विधायक डॉ. विनय जायसवाल डीआरएम कार्यालय के मेन गेट पर चढ़ कर विरोध जताया। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ट्रेन संचालन सुरु नहीं हुआ तो क्षेत्र जाने वाली सभी माल गाड़ी को रोका जाएगा