राजपुर। शनिवार को नगर में साप्ताहिक बन्द को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व्यापारियों व अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक कर गुमास्ता पालन करने की विस्तृत चर्चा की गई।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में राजपुर तहसीलदार और नगर पंचायत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर के व्यापारियों के साथ गुमास्ता एक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। दरअसल राजपुर व्यापारिक संघ के अनुरोध पर पिछले एक वर्षों से नगर पंचायत राजपुर के द्वारा गुमास्ता अधिनियम के तहत सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को अति आवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़कर जैसे मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी,दूध डेयरी,सब्जी व फल दुकानों के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को पूर्ण रुप से बंद करने का निर्देश दिया गया था। नगर पंचायत राजपुर द्वारा पास हुए इस नियम को कड़े ढंग से पालन कराने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को मुनादी भी कराया जा रहा था परंतु नगर के कुछ व्यापारियों द्वारा नियम को नजरअंदाज कर प्रतिष्ठानों की हाफ सटर खोलकर ग्राहकों से लेनदेन कर नियम की अवहेलना की जा रही थी जिससे नगर के कई व्यवसायियों के बीच नाराजगी देखी जा रही थी।
इस संदर्भ में बुधवार को राजपुर नगर के सभी व्यवसायियों के समक्ष नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर सभी के विचार पर चर्चा कर गुमास्ता अधिनियम को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी से चर्चा करने पश्चात गुमास्ता अधिनियम की अवहेलना करने वाले व्यवसायियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई व 1 हजार अर्थदंड करने की सहमति भी बनी है साथ ही प्रत्येक शनिवार को अति आवश्यक प्रतिष्ठान जैसे मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी,दूध डेयरी,सब्जी और फल की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को पूर्ण रुप से बंद रखने की सहमति बनी। इस बैठक में मुख्य रूप से राजपुर तहसीलदार सुरेश राय,नगर पंचायत सीएमओ राजेश कुशवाहा,सब इंजीनियर मुकेश दुबे,दयाशंकर गुप्ता, राजपुर थाना एएसआई अरविंद प्रसाद,नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा,उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल,एल्डरमैन राजीव गुप्ता,पार्षद महेंद्र गुप्ता,पूरन चंद जायसवाल, विश्वास गुप्ता,पंकज जायसवाल,खोरेन खलखो,बूंद कुंवर पैकरा,व्यापारी अनिल अग्रवाल,भीमराज अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,उपेंद्र गुप्ता,धनंजय गुप्ता,शंभू शंकर गुप्ता,संजय गुप्ता,विकास अग्रवाल,सत्येंद्र अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,शिव कुमार सिंह व अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।