छत्तीसगढ़बलरामपुर

हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत,,,ग्रामीण कर रहे रतजगा,,,वन अमला ग्रामीणों को दे रहे समझाईस…

रजपुर। वनपरिक्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में एक दंतैल हाथी पिछले 3 दिनों से आतंक मचा कर रखा है। राजपुर के ग्राम कोरगी,अमदरी और लाऊ में पांच ग्रामीणों के मकानों को छत्तिग्रस्थ करने के बाद सोमवार की रात ग्राम पंचायत पहाड़खड़ुवा के गोरियाडोल और अलकनारा में 4 ग्रामीणों के मकान को तोड़ा है। दंतैल हाथी के लगातार राजपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में घूमने से क्षेत्र के ग्रामीण डर और आतंक के साए में जीवन यापन कर रहे हैं।

राजपुर वन परिक्षेत्र के वन परीक्षेत्राधिकारी अजय तिवारी के द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में वन कर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित कर निगरानी किए हुए हैं और जंगल से लगे गांव में बसे ग्रामीणों को जंगलों में जाने से रोकने का कार्य किया जा रहा है व रात्रि में सभी ग्रामीणों को उनके घरों से निकाल कर अन्यत्र पंचायत भवनों और स्कूल में रखने की व्यवस्था की जा रही है।बीती रात  महेंद्र पिता चिमन ग्राम निवासी पहाड़खडुवा, प्यारा तिर्की पिता बिरसा उरांव निवासी पहाड़खडुवा,विन्डो पिता नाथू उरांव निवासी पहाड़खडुवा और प्रदीप पिता मंगल साय जाती अगरीया निवासी अलकनारा के मकानों को क्षतिग्रस्त किया है,अभी भी हांथी राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत ठरकी के जंगल में विचरण कर रहा है वन अमला लगातार ग्रामीणों को समझाइश देने मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button