राजपुर। बलरामपुर के जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के पेंशन की मांग को लेकर रविवार को जनपद के सामने धरना प्रदर्शन के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जनपद सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को दिए ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2004 से नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है।दूसरे राज्य जैसे राजस्थान व झारखण्ड में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन लागू है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी शासकीय कर्मचारियों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य व जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य पंच सरपंच उपसरपंच नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद को भी पेंशन की व्यवस्था हो।उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के पेंशन की मांग करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।
इस दौरान विजय सिंह कैलाश पोया मनेश्वर प्रसाद सुधन राज मलिक पोर्ते जुगमुनिया पलकधारी फूल साय ललित भगत हरिकिशन पैकरा विकास मींज रमेश कुम्हरिया सलकुमारी मोहन शांडिल्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।