बलरामपुर

वेतन विसंगति व अन्य जायज मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ 21 मार्च से राजधानी में करेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित….

बलरामपुरजिले में होंगी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित वेतन विसंगति सहित अन्य जायज मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ 21 मार्च से अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन की बनाई रणनीति।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में शामिल मांग वेतन विसंगति कोविड काल में विशेष कोरोना भत्ता एवं अन्य जायज मांगों को लेकर शासन प्रशासन पर अनेक बार पत्राचार किया गया है किंतु आज पर्यंत तक मांगों के संबंध में शासन प्रशासन स्तर पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण अनिश्चितकालीन आंदोलन 21 मार्च 2022 से राजधानी रायपुर में किया जाएगा, प्रांतीय आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में बलरामपुर जिले के समस्त स्वास्थ्य संयोजक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं खंड प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी दिनांक 21 मार्च 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिससे जिले में कोविड टीकाकरण तथा आने वाले दिनों में 12वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं का कोविड टीकाकरण होना है जो पूर्ण रूप से प्रभावित होगा , शिशु संरक्षण माह अंतर्गत टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और भी अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम जिले मे प्रभावित रहेंगे।

जिस तरह से सरकार अपनी घोषणा पत्र में किये वादे पूर्ण कर रही है जैसा कि आज पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है, उससे संघ को पूरा विश्वास था कि सरकार इनकी मांगों को जरूर पूर्ण करेगी। पुरानी पेंशन बहाली करने पर संघ भूपेश सरकार का धन्यवाद जरूर करती है।

जिला अध्यक्ष हेमन्त कुमार महंत और उनके साथियों के द्वारा इस संबंध में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए आज ज्ञापन सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button