बलरामपुररामानुजगंज

नावाडीह वन प्रबंधन समिति के द्वारा विश्व वानिकी दिवस धूम धाम से मनाया गया


पूरे विश्व में 21 मार्च को वानिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है बलरामपुर जिले के धमनी रेंज में21मार्च  विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर  नवाडीह वन प्रबंधन समिति   के जागरूक समिति सदस्यों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को वनो के द्वारा प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष लाभ से मानव जीवन को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला गया साथ ही पेड़ो की  हमारे जीवन में उपयोगिता पर विशेष चर्चा पेड़ों के द्वारा हमारे जीवन पर कितना असर पड़ता है और पेड़ों से हमें क्या लाभ मिलता है।

इसकी चर्चा की गई वही  पर युवा बुजुर्ग वर्गो से सामूहिक चर्चा कर  वनों में आग अवैध कटाई चराई अतिक्रमण उत्खनन से बचाने एवम अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का संकल्प लिया गया  साथ समिति सदस्यों द्वारा नवाडीह में रैली का आयोजन कर घर घर वन बचने का संदेश दिया गया एवम वन प्रबंधन समिति इंद्रावती पुर में बैठक कर विश्व वानिकी दिवस धूम धाम से मनाया गया …



“” वन है तो कल है””

Related Articles

Back to top button