छत्तीसगढ़

चौपाटी से शहर की बदलेगी सूरत,कलेक्टर के निर्देश पर काम शुरू

राजपुर- बलरामपुर जिले के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजपुर में भी अब चौपाटी जल्द ही खुलेगी जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस पर पहल शुरू कर दी है और उनके निर्देश पर एसडीएम ने काम भी शुरू कर दिया है। शहर की सूरत बदलने के लिए चौपाटी की शुरुआत की जाएगी जिसमें न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय लोग अपने परिवार के साथ जाकर यहां व्यंजनों के स्वाद भी चख पाएंगे।

हाल ही में जिला मुख्यालय में प्रशासन ने चौपाटी की शुरुआत की है जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिले हैं उसी की तर्ज पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने राजपुर में भी चौपाटी खोलने हेतु एसडीएम चेतन साहू को निर्देश दिया है और जमीन देखने के निर्देश दिए हैं। राजपुर में चौपाटी नहीं है और ठेले भी लगते हैं तो उनके लिए कोई जगह निर्धारित नहीं है। एसडीएम चेतन साहू ने नगर पंचायत के सीएमओ के साथ मिलकर शहर में चौपाटी के लिए बेहतर स्थान की खोज शुरू कर दी है और उनका कहना है कि जल्द ही यहां इसकी शुरुआत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button