छत्तीसगढ़

जिसके पास बहुत है माल, बिजली के लिए वही है कंगाल,,,,

बलरामपुर न्यूज़ डेस्क– कहते हैं जिसके पास जितना होता है वह खुद को उतना ही गरीब समझता है यह बातें बलरामपुर जिले के संयुक्त कार्यालय भवन में संचालित एक विभाग के क्रियाकलाप में बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल यहां खाद्य शाखा और खनिज शाखा एक ही जगह पर संचालित है और दोनों का ऑफिस बिल्कुल लगा हुआ है। ऑफिस के संचालन के लिए बिजली बेहद जरूरी है लेकिन यहां खनिज विभाग की शाखा उधार की बिजली पर संचालित हो रही हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का मीटर खाद्य शाखा में लगा हुआ है बिजली का बिल भी खाद्य अधिकारी का नाम पर ही आता है और बिजली बिल नहीं पटाने के कारण यहां का बिल जनवरी 2022 में 1 लाख 90 हजार आया हुआ है। इस मीटर से क्योंकि खनिज और खाद्य विभाग की दोनों शाखाएं संचालित है इसलिए पैसा भी दोनों को आधा-आधा पटाना चाहिए लेकिन खनिज विभाग इसमें भी पीछे है। नाम न बताने की एवज में खाद्य शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी ने बताया कि खनिज शाखा की इसी मनमानी कारण खाद्य शाखा ने पिछले दिनों खनिज शाखा की बिजली का कनेक्शन काट दिया था तब कहीं खनिज विभाग की टीम ने सिर्फ 15 हजार रुपये का बिल पटाया और फिर से उसका कनेक्शन जोड़ दिया गया लेकिन वर्तमान में यह बिल 1 लाख 90 हजार रुपये हो गई है।

वह तो बिजली विभाग की मेहरबानी है कि बिल की राशि इतनी अधिक होने के बाद भी अभी तक यहां का कनेक्शन सुचारू रूप से संचालित है सूत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग ने कई बार लिखित में बिजली विभाग को यह कहा कि खनिज का कनेक्शन अलग कर दिया जाए लेकिन आखिर इसके पीछे माजरा क्या है खनिज विभाग ना तो अपना कनेक्शन अलग कर रही है और बिजली बिल पटाने में दिलचस्पी दिखा रही है।

Related Articles

Back to top button