कोरियाछत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ थाने में महिला पुलिस पदस्थापना की मांग को लेकर प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,एसपी ने मांग पूरी करने दिया आश्वासन

कोरिया। महिलाओं के हित कार्य करने वाली प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सोनकर की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर को मनेन्द्रगढ़ थाने में महिला आरक्षक के नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान डॉ रश्मि सोनकर ने कहा कि भारतीय संविधान के विभिन्न प्रावधानों के साथ ही भारतीय दंड संहिता तथा अन्य प्रावधानों मे भी स्पस्ट रुप से प्रावधान है कि महिलाओं से संबंधित प्रत्येक मामलो मे प्रथम मुवायना, सूचना, जांच, तलाशी, गिरफ्तारी, विवेचना महिला बल के माध्यम से कराया जाना चाहिए, पर मनेंद्रगढ़ थाने मे महिला आरक्षक नही होने के कारण महिलाओं को थाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है, अपनी बातों को सहज रुप से कहने मे परेशानी होती है, जांच के लिए भी बयान के लिए घंटों थाने मे इंतजार करना पड़ता है, ये मैने व्यक्तिगत रुप से अनुभव किया है महिलाओं को अच्छा माहौल और सहजता भाव थाने मिले इसलिए महिला आरक्षक होनी चाहिए!

उन्होंने कहा महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है। वहीं संस्था की मांग पर कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी ने प्रबल स्त्री फाउंडेशन के इस पहल की सराहना कि और संस्था के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कमी को पुरी की जायेगी, इस दौरान प्रबल स्त्री फाउंडेशन संस्था से डॉ. रश्मि सोनकर, बबिता सिंह, मीनु सिंह और संध्या वाघटकर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button