न्यूजडेस्क राजपुर- जिले के राजपुर पूर्णिमा पार्क के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक हाईवा वाहन ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाईवा का सामने का हिस्सा ट्रक में जाकर घुस गया और चालक उसी ट्रक में कई घंटों तक फंसा रहा।
गैस से हुआ रेस्क्यू– हाईवा का चालक इस एक्सीडेंट के बाद उस ट्रक में काफी देर तक फंसा रहा क्योंकि उसके दोनों पैर एक्सीडेंट के बाद दब गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ वहां जमा हो गई सभी लोगों ने अपने अपने तरीके से चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह से उस में फंसा हुआ था बाद में पुलिस की टीम ने गैस कटर मशीन और मैकेनिक को बुलाया और कई घंटों तक रेस्क्यू करने के बाद वाहन के कई हिस्सों को गैस कटर की मदद से काटकर हटाया गया तब कहीं चालक को बाहर निकाला गया। इस दौरान अच्छी बात यह रही कि चालक के दोनों पैर सुरक्षित थे और उसे ज्यादा चोट भी नहीं आई थी।
स्थानीय लोगों ने की मदद- इस भीषण सड़क हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय दिया सभी लोगों ने ट्रक में फंसे चालक का साहस बढ़ाते रहें और उसे यह सांत्वना देते रहे कि उसे कुछ भी नहीं होगा एक तरफ गैस कटर की मशीनें चल रही थी तो दूसरी तरफ चालक की सांसें भी बढ़ रही थी। आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल और भाजपा के जिला मंत्री संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे इन दोनों ने भी ट्रक चालक की काफी मदद की और जैसे ही उसे बाहर निकाला गया इन्होंने खुद हाथ देकर उसे 108 एंबुलेंस में बिठाया और तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया।