शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में 23 से 31 मार्च तक जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में राजस्व विभाग को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु विभाग द्वारा प्रति हल्के में बी-1 का वाचन कर नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा राजस्व कार्य के आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है। 22 मार्च 2022 से अब तक नामांतरण के 858 प्रकरण ऑनलाईन दर्ज किया गया है, जिसमें 292 आवेदनों पर आदेश पारित किया जाकर 235 प्रकरणों में अभिलेख दुरूस्ती पूर्ण किया जा चुका है। सीमांकन के 63, डायर्वसन के 60 तथा बंटवार के 28 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। पटवारियों द्वारा विगत एक माह के भीतर 3 हजार 64 त्रुटिपूर्ण खसरों का भुईयां सॉफ्टवेयर में सुधार किया गया है।
Check Also
Close