बलरामपुर

गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा

सरगुजा संभाग के दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने आज बलरामपुर जिले के देवगई में संचालित एकमात्र पंजीकृत आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया। महंत रामसुंदर दास जी के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ ही पशु विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान गौशाला में पशुओं को किस तरह चारा पानी दिया जा रहा है उनके स्वास्थ्य की किस तरह देखभाल की जा रही है साथ ही उनका मेडिकल चेकअप हो रहा है या नहीं इन सब का प्रदेश अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने निरीक्षण करते हुए जानकारी ली और यहां गौशाला द्वारा किए जा रहे व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने पशु क्रूरता निवारण समिति की भी बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उनके द्वारा भी सुझाव मांगे।

गौशाला का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कहा कि बरसात के दिनों में गोवंश को सूखा चारा की कमी ना हो इसके लिए पैरा की पर्याप्त व्यवस्था किया जाए इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button