मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को बांटे शिक्षण सामग्री,मिष्ठान खिलाकर बच्चों का किया गया स्वागत
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित चनवारीडाँड़ में संचालित मानव सेवा उत्थान समिति द्वारा आ.जा.क. प्राथमिक शाला मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ में बच्चों को मिष्ठान खिलाकर शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान शांति के अग्रदूत परमपूज्य आनंदकंद सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के आत्मोनुभवी शिष्या महात्मा कांति बाई ने विद्यालय के 55 बच्चों को मिष्ठान खिलाकर शाला में स्वागत किया गया। वहीं महात्मा कांति बाई ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा तथा एकता के लिये भाईचारा एवम साम्प्रदायिकता की परम् आवश्यकता है। तभी समाज मे परस्पर प्रेम शांति सदभावना एवं सौहाद्र की भावनाओं को बिखेरते हुए समाज से विषमता एवम कटुता को समाप्त किया जा सकता है । और ये नन्हे-मुंहे बच्चे देश के भविष्य हैं. ये शिक्षा से वंचित न हो पाएं इस लिए मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यरूप से शाला की प्रधानाध्यापक,वार्ड पार्षद के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।