बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रिक्त सीटों में चयन प्रक्रिया सम्पन्न

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 9 मई को प्रवेश समिति के अध्यक्ष श्री भरत लाल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जय गोविंद तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार यादव, प्रवेश समिति के सभी सदस्य एवं अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से रिक्त सीटों पर चयन किया गया।


कक्षा एलकेजी हेतु अंतिम पात्र कुल 56 आवेदकों का रिक्त 60 सीट हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। कक्षा यूकेजी हेतु अंतिम पात्र 41 आवेदकों का रिक्त 50 सीट हेतु पात्र आवेदक कुल रिक्त सीटों से कम पाये गये जिस कारण सभी पात्र आवेदकों का चयन कर लिया गया है। साथ ही कक्षा 1ली के कुल पात्र 132 आवेदकों का रिक्त 50 सीट हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। कक्षा 2री कुल पात्र 54 आवेदकों का रिक्त 10, कक्षा 3री के कुल पात्र 57 आवेदकों का रिक्त 10 सीट, कक्षा 4थी के कुल 52 पात्र आवेदकों का रिक्त 10 सीट हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। कक्षा 5वी के कुल 56 पात्र आवेदकों का रिक्त 11 सीट, कक्षा 6वीं के कुल 40 पात्र आवेदकों का रिक्त 9 सीट, 7वीं के कुल 26 आवेदकों का रिक्त 10 सीट हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन, कक्षा 8वीं कुल पात्र 24 आवेदकों का रिक्त 10 सीट, 9वी के कुल 28 आवेदकों का रिक्त 10 सीट, 10वीं हेतु अंतिम पात्र कुल 13 आवेदकों का रिक्त 14 सीट हेतु पात्र आवेदक कुल रिक्त सीटों से कम पाये गये जिस कारण सभी पात्र आवेदकों का चयन कर लिया गया है। लॉटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी कराई गई। कक्षा 11वीं के सभी पात्र आवेदक जो कि विद्यालय के 10वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण सभी पात्र आवेदकों का चयन प्रक्रिया अभी रोका गया है।

Related Articles

Back to top button