राजपुर। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश कुमार चौधरी के द्वारा कुसमी अनुविभाग के सभी थाना चौकी प्रभारी का अपराध समीक्षा बैठक शंकरगढ़ में लिया गया। बैठक में थाना कुसमी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर, करौधा थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह धुर्वे, राजपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, शंकरगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, चौकी बरियों प्रभारी उप निरीक्षक रजनीश सिंह उपस्थित थे। सभी थाना व चौकी में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का समीक्षा किया गया तथा सभी लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का शिघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया,साथ ही सभी थाना व चौकी के जप्ती माल रजिस्टर का सत्यापन किया गया।सभी थाना व चौकी प्रभारियों को महिला अपराध एवं अनुसूचित जाति / जन जाति के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर विवेचना कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना / चौकी क्षेत्र के जनता से मधुर व्यवहार रखने, फरियादियों के साथ संयमित व्यवहार करने तथा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में लगातार जन चौपाल लगाकर जनता की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चत करने की हिदायत दिया गया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार गस्त करने निर्देशित किया गया एवं बाहर से आने वाले मुसाफिरों / संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करने की हिदायत दिया गया ताकि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में रोक लगाया जा सके। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को शाम 04:00 बजे से लगातार भीडभाड वाले स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग करने की हिदायत दिया गया।
Related Articles
’’स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ’ पर क्षेत्र में शान से फहरा तिरंगा, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में अध्यक्ष प्रभा पटेल ने किया ध्वजारोहण,आम नागरिक मंच ने भगत सिंह चौक तो व्यापारी संगठन ने विवेकानंद चौक के साथ विभिन्न स्थानों पर लोगों ने किया ध्वजारोहण…
August 15, 2022