बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी से ठेकेदार बेहद परेशान है। यहां निविदा से पहले ही कार्य करा लिए जा रहे हैं और अब इस पर अधिकारी जांच की बात करते हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग में 9 कार्यों के लिए निविदा निकाला गया था ठेकेदार जब फार्म लेने गए थे उन्हें प्रपत्र ही नहीं दिया गया और अधिकारी ने पेपर में लिख कर दे दिया कि गया कि यह काम पहले करा लिए गए हैं ठेकेदारों संघ ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की है।
ठेकेदारों ने कहा कि अधिकारी लगातार इस तरह की मनमानी कर रहे हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है वहीं इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है अब देखने वाली बात होगी कि क्या इसमें कार्रवाई होती है या नहीं।
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान इसकी शिकायत आई थी और दस्तावेजों की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी