कोरियाछत्तीसगढ़

खड़गवां पुलिस ने चोरी की मोटर साइकल को किया बरामद, आरोपी चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद जंगल की झाड़ में छुपा कर रखा था मोटर साइकल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार रिमांड में भेजा

कोरिया। खड़गवां पुलिस ने चोरी की मोटर साइकल को बरामद कर आरोपी को रिमांड में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश कुमार बंजारीडाँड़ निवासी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 10.05. 22 को शाम 6:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के यहां शादी में बंजारीडाँड़ गया हुआ था और अपनी मोटरसाइकिल को नारद सिंह के घर के पास खड़ा किया था कुछ देर बाद जब वह घर वापस आने के लिए अपनी मोटर साइकिल के पास आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं खड़ी थी। जिसपर पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 246/ 22 धारा 379,201 भा द वि का कायम कर विवेचना में लेकर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा एक टीम गठित कर अज्ञात चोर के पतासाजी हेतु रवाना किया गया। इस दौरान पतासाजी के आरोपी बंजारीडॉड लोटन पारा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ दगानी पिता उदित नारायण उम्र 29 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया. जिस पर आरोपी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर बंजारीडान्ड के कुदरी नाला के झाड़ में छुपा कर रखना बताया गया। जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एवं घटना कारित करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 246/ 22 धारा 379 ,201, भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह ,प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा ,सुरेश तिग्गा, रवि शर्मा ,धनंजय कुमार, सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा|

आरोपी एवं बरामद मोटरसाइकिल

Related Articles

Back to top button