बलरामपुर

रिकार्ड दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत जनदर्शन होने पर कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही

रिकार्ड दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने बलरामपुर तहसील दार भागीरथी खांडे को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया है वहीं मोइनुद्दीन खान नायाब तहसीलदार को बलरामपुर तहसील का प्रभारी तहसीलदार पद पर पदस्थ किया है।


आपको बता दें कि प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी संयुक्त कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में कलेक्टर कुंदन कुमार जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे इसी दौरान बलरामपुर निवासी रुस्तम अंसारी ने कलेक्टर से रिकार्ड दुरुस्त कराने के नाम पर बलरामपुर तहसीलदार भागीरथी खांडे द्वारा इस सजा रुपए लेकर भी रिकार्ड दुरुस्त नहीं करने की शिकायत की थी जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार के इस कृत्य को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से बलरामपुर तहसीलदार भागीरथ खांडे को अटैच कर दिया है।

Related Articles

Back to top button