कोरिया। “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। जिसमें कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने संत कबीर के चित्र पर मार्ल्यापण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर बडी संख्या में मीडियाकर्मी के साथ नेहरू युवा केन्द्र व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं मनेन्द्रगढ़ के अमखेरवा स्थित सेंट्रल अस्पताल में भी “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के सदस्यों के साथ काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने उपस्थित लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से रक्तदान करने का प्रोत्साहन मिलता है। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में बडी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ दुरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणजन पहुंचते है जिन्हे सबसे ज्यादा परेशानी ब्लड की व्यवस्था करने को लेकर होती है कई बार संबंधित ग्रुप का ब्लड नही मिलने पर और भी ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। निश्चित रूप से “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” द्वारा रक्त दान शिविर से आमजन को लाभ होगा।
इस अवसर पर जिला अस्पताल में कलेक्टर कुलदीप शर्मा के साथ सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा,के साथ प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रविन्द सिंह,उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता,कोषाध्यक्ष अरुण जैन,महासचिव योगेश चंद्रा,संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान, चंद्रकांत पारगीर, प्रशांत मिश्रा, कमलेश एक्का सहित नेहरू युवा केन्द्र के काफी संख्या में कार्यकर्ता और नर्सिग कालेज की छात्राएं उपस्थित रही।
वहीं मनेन्द्रगढ़ के कार्यक्रम में डॉ. लोवलेश गुप्ता,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सुमित कुमार अग्रवाल ,वरिष्ठ पत्रकार सतीस गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शराफत अली,सरवर अली,सुरजीत सिंह रैना,सुजीत शाह के साथ अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे