बलरामपुररामानुजगंज

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन, प्राचार्य ने कहा, आने वाले समय में बेहतर परिणाम देंगे

रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उपस्थित हुए उन्होंने नव प्रवेश बच्चों को पुस्तक लड्डू खिलाकर शाला प्रवेश कराया इस वर्ष विद्यालय से नवोदय विद्यालय और प्रयास विद्यालय में इस वर्ष चयनित हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं और आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करेंगे.

अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषा सुनकर प्रभावित हुए अतिथि

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी में स्पीच सुनकर मुख्य अतिथि सेटिंग सभी आय अतिथि प्रभावित हुए. आत्मानंद स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र तस्लीम आरिफ ने छत्तीसगढ़ी भाषा में गीत की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में मौजूद लोग प्रभावित हो गए.

असेंबली के लिए शेड निर्माण की मांग

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल में जरूरी मूलभूत जरूरतों जैसे कि प्रार्थना असेंबली के लिए शेड का निर्माण सहित अन्य आवश्यक मांग विधायक के समक्ष रखी गई जिसपर स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह ने आश्वासन दिया.

प्राचार्य ने कहा, आनेवाले वर्षों में ज्यादा बेहतर रिजल्ट देंगे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि स्कूल से आने वाले वर्षों में ज्यादा बेहतर रिजल्ट देने के लिए सभी शिक्षकों के साथ मिलकर बेहतर शैक्षणिक माहौल देंगे. कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने भी शिक्षकों और छात्रों के सामने अपने विचार रखे

शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 2022 में स्कूल के क्लास 10Th और 12Th के परिणाम 100% (शत प्रतिशत) रहा है. प्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए आगे भविष्य में और बेहतर परिणाम देने की बात कही.

Related Articles

Back to top button