छत्तीसगढ़बलरामपुर

भरोसे का प्रतीक संदीप स्वीट्स,सैंपलिंग के बाद मानकों पर उतरा खरा

न्यूजडेस्क बलरामपुर- बलरामपुर जिले के राजपुर में पिछले 32 सालों से संचालित संदीप स्वीट्स सैंपलिंग के हर मानकों पर खरा उतरा है। मिष्ठान संस्थान में अपनी एक अलग पहचान बना चुके संदीप स्वीट्स ने दूसरों के लिए एक मिसाल पेश की है और कभी भी गुणवत्ता के साथ समझौता ना करते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा लिए गए हर सैंपल में अपनी साख बनाए रखी है।

2015 से हो रहा है सैंपलिंग- खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम साल 2015 से हर बार संदीप स्वीट्स के मिष्ठान की जांच कर रही है और सैंपल भी रायपुर भेजती है, रिपोर्ट के अनुसार सैंपल हर बार सही पाया गया है और लोगों के लिए यह काफी राहत की बात है क्योंकि मिलावट के समय में कुछ संस्थान ऐसे हैं जिन्होंने गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया है। संस्थान के संचालक संदीप सोनी ने बताया कि जितने बार भी सैंपलिंग की गई है सभी का रिकॉर्ड उनके पास है और उन्हें इस बात की खुशी है कि ग्राहकों को जो वो परोस रहे हैं वह सैंपलिंग में भी बिल्कुल सही है।

Related Articles

Back to top button