छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

जोखिम भरी साइकिल यात्रा, 18 दिनों में 1400 किलोमीटर का किया सफर,भांजा प्रभु श्री राम लला जी से मिलने जा रहा युवक…

मनेन्द्रगढ़। संस्कारधानी के युवा यश सोनी जो छत्तीसगढ़ की माटी लेकर भांजा प्रभु श्री राम लला जी से मिलने एवं पूरे छत्तीसगढ़ की आस्था-प्रार्थना पूरे छत्तीसगढ़ की मिट्टी लिए अपनी साइकिल से कई पड़ाव, जोखिमों से जूझते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए 1400 किलोमीटर पूर्ण कर 18 दिन में पटना (बिहार) की राजधानी जा पहुंचे । वहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने कई प्रयास किए लेकिन सफलता न मिली. जानकारी के अनुसार श्री सोनी 2 किलो के लगभग मिट्टी लिए छत्तीसगढ़ से आगे बढ़े थे और पटना पहुंचने तक यह मिट्टी 7 किलो के लगभग हो चुकी है गौरव की बात है की सोनी रास्ते भर लोगों से मिट्टी लेते हुए उनकी भी आस्था प्रार्थना प्रभु श्री राम जी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं . रास्ते में कई भक्तजनों ने की नजर पड़ी तो श्री सोनी को रुकवाकर जलपान करवा कर सह सम्मान आगे के लिए विदा करते हैं. श्री सोनी ने बताया अभी तक किसी जनप्रतिनिधियों का शुभकामनाओं का संदेश या कॉल नहीं आया है इसके बाद भी श्री सोनी अपने लक्ष्य अयोध्या की ओर बढ़ चले हैं।

Related Articles

Back to top button