बलरामपुर।। जहां छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शुरू हो चुकी है ऐसे में अब सबकी निगाहें सामरी विधानसभा पर टिकी हुईं है, दावेदारों की फेहरिस्त दर्जनों में है लेकिन पार्टी हाईकमान किस पर भरोसा दिखाती है यह देखने वाली बात होगी।
भाजपा का प्रत्याशी शंकरगढ़ कुसमी चांदो में तो अपनी मजबूत दावेदारी पेश करता है परंतु राजपुर में उन्हें मुंह की खानी पड़ती है यह हम इसलिए कह रहे हैं की जो पिछले दो विधानसभा चुनाव में जिसमें 2013 में भाजपा प्रत्याशी की लगभग 33 हजार वोटों से करारी हार हुई थी जिसमें राजपुर का योगदान 23 हजार वोटों का था वहीं 2018 में भी लगभग 23 हजार वोटो से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई थी जिसमें लगभग 22 हजार वोट राजपुर क्षेत्र से उन्हें नहीं मिला था।
अगर बात करें तो सामरी विधानसभा में राजपुर क्षेत्र भाजपा के लिए गले का फांस बना हुआ है, इसी को देखते हुए राजपुर भाजपा से प्रबल प्रत्याशी के तौर पर कमला प्रसाद अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर राजपुर क्षेत्र का प्रत्याशी होगा तो यहां भाजपा की जीत निश्चित है, और वह अब राजपुर कुसमी शंकरगढ़ सामरी पहुंच कर जनमानस से मिलते हुए लोगों को भाजपा में वोट करने की अपील कर रहे हैं।।