छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन,विजेता खिलाडियों को किया गया सम्मानित…

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडोत्सव का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन प्रभा पटेल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मनेन्द्रगढ़ को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा  माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीपआराधना के साथ इस कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टेन, अचीवर्स हाउस, प्रोग्रेसर्स हाउस, मोटीवेटर्स हाउस, इनोवेटर्स हाउस के कैप्टेन्स ने मुख्य अथिति तो मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। इसी के साथ मुख्य अतिथि ने खेल कूद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की अनुमति प्रदान की ।

विद्यालय के हेड बॉय द्वारा प्रतिभागियों को मैं से ऊपर उठकर हम भावना के साथ खेलने के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया l खेल कूद के प्रथम दिन कक्षा चौथी से बारहवीं तक के जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कूद जैसे खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 400 मीटर रिले रेस, 100 मीटर दौड़, बैग रेस, भाला फेंक, तवा फेंक, गोला फेंकरस्सी खींच इत्यादि  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन राज कुमार खाती, जिला अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला एम. सी. बी. एवं विशिष्ट अतिथि आसुतोष मिश्रा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, मनेन्द्रगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में बचपन के प्ले, नर्सरी, के जी 1, के. जी. 2, ए एच पी एस के कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों के लिए कछुआ दौड़, हर्डल रेस, बैग रेस, 50 मीटर रेस आदि खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्वर्ण, रजत एवं काँस्य पदक, प्रमाण पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रभा पटेल एवं राज कुमार खाती द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए हमारे जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा खेलों से ही शारीरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास संभव है बताया गया. इस खेल कूद प्रतियोगिता का सफलतम आयोजन संस्था के डायरेक्टर्स, शिक्षकों के समर्पण एवं सहयोग से ही संभव हो पाया है l संस्था के डायरेक्टर्स द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l संस्था के संचालक एवं प्राचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Related Articles

Back to top button