छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

रात को आत्मानंद स्कूल ग्राउंड बन जाता है मयखाना, शाम होते ही छलकने लगती है शराब,मनेन्द्रगढ़ में जमकर बिक रही मध्यप्रदेश की शराब…

मनेन्द्रगढ़ । मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड इन दिनों स्कूल ग्राउंड न होकर मयखाना के तर्ज पर विकशित हो रहा है. स्कूल ग्राउंड के चारो ओर शराब व बियर की बोतलों के साथ पानी बॉटल व डिस्पोजल सहित अन्य चीजें देखने को मिल रही है । इस ग्राउंड की बात करें तो यहां आत्मानंद स्कूल के अलावा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है. जहां बच्चे पढ़ाई के साथ खेल-कूद करते हैं. मगर शाम होते ही यह स्कूल ग्राउंड मयखाना में तब्दील हो जाता है. शराबी शराब का सेवन करने के बाद शराब की बॉटलों को वहीं फेंक देते हैं. कई बार नशे की हालत में बॉटल को तोड़ भी देते हैं । जिसके कारण स्कूल के बच्चों के साथ यहां मॉर्निंग वॉक करने वालों को काफी परेशानी होती है ।

मनेन्द्रगढ़ में मध्यप्रदेश की बिक रही शराब

मनेन्द्रगढ़ में शराब की बात करें तो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शराब दुकान का संचालित होता है. मगर इन दिनों मध्यप्रदेश की शराब धड़ल्ले से बिक रही है. शहर के कई होटलों ढाबों में रात के 12 बजे तक शराब पिलाई जा रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश की अवैध शराब पहुंचाकर दी जा रही है. स्कूल ग्राउंड में मिली शराब की खाली बॉटल ज्यादातर मध्यप्रदेश की देखी गयी जिससे साबित होता है कि अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसको लेकर शासन-प्रशासन मौन है, मनेन्द्रगढ़ पुलिस या तो अनजान है या तो फिर मिली-भगत से अवैध शराब की बिक्री की जा रही । अब देखना होगा कि अवैध शराब बिक्री पर कब रोक लगती है, या फिर मनेन्द्रगढ़ शहर उड़ता पंजाब बनने के दिशा में अग्रसर होगा ।

Related Articles

Back to top button