कोरियाक्राइमगढ़वागरियाबंदगोदरमानाछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीतातापानीदिल्लीदुखदपुलिसप्रतापपुरबलरामपुरबलौदा बाजारबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़रघुनाथनगररामचंद्रपुररामानुजगंजरायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासुरजपुरसूरजपुरहत्या

बलरामपुर ब्रेकिंगः युवक ने थाने में फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


बलरामपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने थाने के बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक स्वास्थ्य विभाग की NHM शाखा में पियून के पद पर कार्यरत था। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है, खासकर स्वास्थ्य विभाग में।

घटनाक्रम

यह घटना बलरामपुर के कोतवाली थाने में घटी, जहां युवक ने थाने के बाथरूम में जाकर गमछे से फांसी लगा ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, लेकिन घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।

स्वास्थ्य विभाग का आरोप

स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम (जिला प्रोग्राम मैनेजर) स्मृति एक्का ने इस आत्महत्या के लिए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

         विभागीय अधिकारी पहुंचे थाने

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली थाने पहुंच गए हैं। सभी इस घटना से स्तब्ध हैं और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं मृतक के पिता को पुलिस ने 2 घंटे से थाने के अंदर बैठ कर रखे हैं वही किसी भी परिजन एवं विभाग के स्टाफ से मिलने नहीं दे रहे जिससे  आम जनता और स्टाफ में आक्रोश फैल रहा है

Related Articles

Back to top button