न्यूजडेस्क बलरामपुर- बलरामपुर जिले का नाम आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है दरअसल आज 15 अगस्त के दिन यह सुनहरा अवसर आया जब बलरामपुर जिले के 300 से अधिक गांव में एक साथ वॉलीबॉल के मैच खेले गए। इसी वॉलीबॉल मैच के कारण बलरामपुर जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है और पुलिस विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया था।
एसपी की सोच हुई सार्थक- बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने इसकी परिकल्पना लगभग 1 महीने पहले की थी और उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के 300 से अधिक गांव में वॉलीबॉल मैच कराए जाने हेतु प्लान बनाया था। एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह के साथ इस पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन डीके सिंह के साथ पूरा पुलिस विभाग आयोजन को सफल बनाने में लगा हुआ था जिले के आज लगभग 300 गांव में जब वॉलीबॉल का मैच खेला जा रहा था तो पुलिस के जवान उन इलाकों में तैनात थे। सभी जगह से मिले फोटोग्राफ्स और सफल आयोजन के बाद आखिरकार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बलरामपुर का नाम दर्ज हो गया है जिससे क्षेत्र में लोग बेहद खुश हैं वहीं खिलाड़ियों का कहना है की पहली बार उन्हें ऐसा मंच मिला है जहां पर वह अपने प्रतिभा को दिखा सकते हैं।