राजपुर।महान 3 कोयला खदान के गेट पर धरने पर बैठे संसदीय सचिव।
कोल खदान के गेट पर नीचे जमीन पर बैठे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज,पूरी तरह काम हुआ बन्द।
प्रबंधन पर मनमानी और लापरवाही का आरोप,एक घँटे से बैठे हैं धरने पर।
गौर तलब है कि राजपुर क्षेत्र में महान टू और महान 3 शामिल है।इन खदानो में पिछले 10- 11 सालों से कोयले का उत्खनन कर रही हैं, लेकिन विकास के कार्य शिफर है। कागजों के आंकड़ों के अनुसार महान 3 कोल खदान से पिछले 7 सालों में सिर्फ 14 लाख के ही विकास के काम किए हैं इससे इनके सारे दावे फेल हैं। इसके अलावा यहां लगभग 350 लोगों को नौकरी भी दी जानी थी जिसमें सिर्फ लगभग डेढ़ सौ लोगों को ही नौकरी दी गई है इसमें भी एसईसीएल की बड़ी लापरवाही मिली। गुरुवार को सामरी क्षेत्र विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों का दौरा किया था और लापरवाही पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई।संसदीय सचिव ने महान 3 कोल खदान को आगामी आदेश तक सारे काम बंद करने के निर्देश दिए हैं और इस पर मॉनिटरिंग के लिए तहसीलदार और माइनिंग अधिकारी को जिम्मा सौंपा है। खदान बंद नहीं होने पर संसदीय सचिव ने आंदोलन की चेतावनी दी थी
सबका विकास