बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में लापता युवक की अधजला शव सिंदूर नदी के आगे जंगल में मिला।
पहचान मिटाने के लिए जलाने की थी कोशिश।
मौके पर पहुंची बलरामपुर पुलिस ।
खबर मिलते ही धीरज सिंह देव व मनीष सिंह,उर्फ पम्मू सिंह सहित नगर के कई लोग मौके स्थल पर पहुंच गए
बलरामपुर थाना प्रभारी से बात करने पर बताया कि शव की पहचान कर ली गई है,शव वायवसाई धर्मेंद्र केसरी की है, धर्मेंद्र केसरी दो दिनों से लापता चल रहे थे।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गई है।