क्रेसर में ऑपरेटर की मौत को लेकर भाजपाई पहुंचे थाना,क्रेसर संचालक पर मामला पंजीबद्ध करने सौंपा ज्ञापन,सात दिनों के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी
एमसीबी जिले के खड़गवां में विगत दिनों क्रेसर ऑपरेटर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और खड़गवां जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने खड़गवां थाना पहुंचकर सात दिनों के भीतर क्रेसर संचालक पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आपको बता दे कि विगत 04 जून को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के भाई विनोद जायसवाल के क्रेसर जो कि खड़गवां बिजली आफिस के सामने संचालित है। जिसमें आपरेटर के रूप में कार्यरत आनंद उर्फ राजू गोंड की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से आनन फानन में मृतक के शव को खड़गवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। सुबह होते ही मृतक का पोस्टमार्टम कर दिया गया और पुलिस ने भी केवल मर्ग कायम कर अपनी खाना पूर्ति कर ली थी। इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्रीय विधायक के दबाव में कहीं न कहीं आज घटना को दस दिन से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की जांच न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया है।पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अपराधियों को बचाने का जो कार्य किया है उसके खिलाफ हम थाने में आज मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए उपस्थित हुये है। हमारी मांग है कि आगामी 7 दिवस के भीतर यदि क्रेसर संचालन विधायक के भाई विनोद जायसवाल के उपर मामला पंजीबद्ध नहीं किया जाता है, तो भाजपा खड़गवां मंडल थाना का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन करने का बाध्य होगी।