मनेन्द्रगढ़- जोड़ा तालाब में मछलियों के मरने का मामला, एसडीएम लिंगराज सिदार के निर्देश पर तालाब की सफाई हुई शुरू, बाहर से बुलाये गये 19 अनुभवी मजदूर…
मनेन्द्रगढ़- नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के सामने स्थित जोड़ा तालाब में अचानक तीन दिनों से मछलियों के मरने के मामले में एसडीएम लिंगराज सिदार के निर्देश पर तालाब की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है. आपको बता दे कि जोड़ा तालाब में मछलियों के मरने से आस-पास के रहवासियों को मरी मछलियों के बदबू से काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि तालाब में वर्षो से सफाई नहीं हुई है. वहीं केमिकल युक्त मूर्ति विसर्जन के कारण तालाब में मौजूद छोटी-बड़ी मछलियां मरने लगी. जिसकी शिकायत मनेन्द्रगढ़ एसडीएम से की गई. एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन ने आज से साफ-सफाई शुरू कर दी है. इसके लिए बाहर से 19 अनुभवी मजदूरों को बुलाया गया है. नगर पालिका के सफाई विभाग में प्रभारी विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे तालाब को सफाई करने में एक सप्ताह का समय लगेगा।
इस संबंध में नेताप्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि साफ-सफाई शुरू हुई है अच्छी बात है. मगर देखा जाता है कि अमूमन नगरपालिका द्वारा हल्की-फुल्की सफाई कराकर काम बंद कर दिया जाता है. हमारी मांग है कि इस तालाब को अच्छी तरह से पूरी सफाई कराई जाए।