छत्तीसगढ़बलरामपुररायपुर

बैंक डकैती को सुलझाने में शामिल पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित ” बलरामपुर और रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री का जताया आभार”

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक डकैती केस को 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाली रायगढ़ और बलरामपुर जिले की पुलिस के लिए सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन देने की बात कही है। बिहार के गैंग द्वारा रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपए की डकैती को अंजाम दिया गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता और आपसी सामंजस्य की वजह से इसी तरह से बैंक डकैतियों को अंजाम देने वाला गैंग 24 घंटे के भीतर ही शत प्रतिशत रकम के साथ पकड़ा गया।


छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा इस डकैती को सुलझाने और बिहार के बैंक डकैती गैंग को पकड़ने के पश्चात छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा इस केस में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट ,नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की अनुशंसा की है,जिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यथावत स्वीकार करने की बात कही है ।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के लिए काम कर रही है और उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान उन्हें मिलना चाहिए। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार तथा बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बैंक डकैती सुलझाने में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।

बलरामपुर जिले के बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित देखे सूची

1) निरीक्षक संतलाल आयाम,2) उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा,3) उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा 4)स०उ ०निरीक्षक जवाहर तिर्की 5) प्र०आ० 224 अतुल दुबे 6)प्र०आ० 294 मनीषा तिग्गा 7) प्र०आ०408 नारायण तिवारी 9) आ० 826 रूपेश गुप्ता 10)आ० 1064 अजय यादव 11) आ० 971 जगमोहन तिर्की 12) आ०726रंजीत टोप्पो 14) आ० 935 पुरुपा देवी 15) न. सै. 180. विनोद यादव

चौकी विजयनगर.

1 उप निरी अजय साहू 2) आ० 777 निकेश सिंह 3) आ०1021 शंकर दयाल भगत4 ) आए 699 अतुल एक्का
4)आए 103 उदय यादव

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने इन सभी को अपने हाथों से सम्मानित

Related Articles

Back to top button