क्राइमछत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

NH 343 जाम करने के विरुद्ध जिला अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर हुआ अपराध पंजीबद्ध

बलरामपुर जिले के डूमरखी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद बलरामपुर चांदो चौक  में बजरंग दल ने NH 343 जाम कर दिया था,वही  पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय विधायक का भी विरोध प्रदर्शन किया गया, 7 घंटे चले आंदोलन के बाद पुलिस प्रशासन ने बिना सूचना के NH 343 जाम करने के आरोप में पांच लोगों पर अपराध पंजीबद किया है,

पुलिस ने FIR में यह लिखा है कि आंदोलनकारी श्रद्धांजलि देने के लिए सूचना दिए थे किंतु इनके द्वारा लगातार दिन के 12:00 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे रात्रि तक नेशनल हाईवे को जाम रखा गया जिससे कि यात्रियों एवं मालवाहक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कानून के विरुद्ध जाने और बिना सूचना सड़क जाम करने का हवाला देते हुए बजरंग दल के पांच लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई  है,

आप को  बता दे डुमरखी में  दो लोगो के शव मिले जिसमें से एक शव की पहचान बजरंग दल के स्थानीय नेता सुजीत स्वर्णकार पिता नन्दलाल सोनी  बलरामपुर के रूप में पहचान की गई। जिस पर बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शहर बलरामपुर के मुख्य तिराहा चांदो चौक में दोपहर करीब 12.00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यत: 01. जस्सु उर्फ सारांध केवारी निवासी रामानुजगंज 02. ललन कुराव्हा निवासी जामवन्तपुर 03. सुजीत जिला संयोजक  सूरजपुर 04. अभिषेक मिश्रा बलरामपुर 05. सोनु यादव निवासी बलरामपुर सहित अन्य कारीब 08 से 10 लोग सक्रिय  कार्यकर्ता उपस्थित  थे।

कार्यक्रम के दौरान बगैर अनुमति तथा पूर्व सूचना के चांदो चौक पर बलरामपुर के मुख्य सड़क पर  टेंट लताकर लाउड स्पीकर पर नारे बाजी करते हुए धरना पर बैठ गये। जब धरना प्रदर्शन करते हुए सड़को पर टायर जला कर यातायात व्यवधान किये जिससे शहर के मुख्य सड़क मार्ग करीब 06 घंटे तक आमजनों के आवागमन को अवरूद्ध रहने के कारण तिराहे के तीनों तरफ के मार्ग में बस यात्री सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनो का जाम कई घंटों तक लगा रहा जाम में फसे व्यतियों को चिलचिलाती गर्मियों में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। इनके के विरूद्ध धारा 341,147 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button