मनेन्द्रगढ़। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ गोविंद जी का आज भव्य पूजन किया गया . इस पूजन में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाबा का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर में बाबा का प्राचीन मंदिर है. जहाँ प्रति वर्ष बाबा के भक्तों द्वारा पूजा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के काफी संख्या में भक्त मौजूद रहते हैं। दोनों प्रदेश के बॉर्डर में स्थित इस मंदिर में भी दोनों ही प्रदेश के भक्तों की आस्था है. यही कारण है कि मनेन्द्रगढ़ से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के लोग मंदिर समिति में अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी हैं। मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि बाबा के दर्शन और पूजन के लिए छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के डोला, रामनगर, राजनगर बिजुरी सहित आस पास के श्रद्धालु पहुंचते हैं.प्रति वर्ष सावन के बाद भादो माह में भगवान बाबा गणिनाथ जी की पूजा होती है. यह मंदिर जिले का एक मात्र मंदिर जो कि रामनगर में है. जहाँ कानू समुदाय (हलवाई) समाज के सभी वर्ग के लोग पहुँच कर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। आयोजन में मुख्यरूप से गजेन्द्र शाह, बंसीलाल शाह, रमेश शाह, रामानंद शाह, संतोष शाह, विनोद शाह, किसन शाह, जवाहरलाल शाह, सुजीत शाह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे ।
Related Articles
बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर केस ने पकड़ा तूल, सर्व नाई समाज ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, मुआवजे और न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी
November 19, 2024
संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने किया राज्योत्सव 2022 का शुभारंभ,,,जिलेवासियों को दी बधाई…
November 1, 2022
Check Also
Close