कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग
रामानुजगंज में कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का सांकेतिक पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग की।
दरअसल, कोतवाली थाने में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। इस घटना के बाद से जनता और स्थानीय राजनीतिक दलों में रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
अब इस घटना पर राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। जहां विपक्ष के बड़े नेता पीड़ित परिवार से मिलने और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साध रहे हैं।
न्याय और कार्रवाई की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस घटना में दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, और मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें।