भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली, क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार यूथ-20 विकसित भारत@2047 के परिप्रेक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, इस कार्यक्रम में जिले के रासेयो युक्त आठ महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के 40 स्वयंसेवक प्रतिभागियों के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत संकल्प के विभिन्न शीर्षकों जैसे – सपनों की उड़ान में चुनौतियां, विकसित भारत में राष्ट्रशक्ति, बुनियादी ढांचों का विकास, जनशक्ति, विकसित भारत के लक्ष्य की प्रतिबद्धता, विकसित भारत व जैविक विविधता इत्यादि विभिन्न विषयों पर युवा संवाद कार्यक्रम हुआ संपन्न।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. पाण्डेय समन्वयक, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर एवं जिला संगठन श्री नन्द कुमार देवांगन तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण ब राजकीय गीत व लक्ष्य गीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
उद्बोधन में विकसित भारत की योजना को विस्तृत रूप में स्वयंसेवकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की निर्णायकों का परिचय कराते हुए विभिन्न महाविद्यालय से आए युवा संवाद के प्रतिभागियों को अपने-अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ, विभिन्न महाविद्यालयों से आये 40 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी,
निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुति का निष्पक्ष होकर निर्णय लेते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सभी निर्णायक गण ने पूरे कार्यक्रम में हुए युवा संवाद की समीक्षा करते हुए कहा कि, विकसित भारत की संकल्पना में शासन प्रशासन के साथ-साथ स्वयं की भूमिका का भी निर्वहन करना अनिवार्य होगा और अपने समकक्ष युवाओं को भी इस हेतु प्रेरित करना होगा।
मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कम समय होते हुए भी हमारे युवा किस प्रकार अपनी बात को सबके समक्ष रख रहे हैं इससे निश्चय ही हमारा विकसित भारत का सपना पूरा होगा
अंत में महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापन कर एवं राष्ट्रगान द्वारा इस कार्यक्रम का समापन हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. एन. पाण्डेय समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा अध्यक्षता जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बलरामपुर रामानुजगंज श्री एन. के. देवांगन ने की, निर्णायक मंडल में डॉ. अर्चना गुप्ता, श्री रमेश खैरवार एवं श्री जगदीश खुसरो शामिल रहे विभिन्न महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी श्री गुलशन केरकेट्टा, श्री श्रीराम मरावी, श्रीमती लीलावती पैंकरा, श्रीमती अनुभा मिंज शामिल हुए, महविद्यालय के प्राध्यापक श्री ओमशरण शर्मा, श्री योगेश राठौर, डॉ. अश्वनी विश्वकर्मा, श्री अनिल पाल, श्री आनंद चौबे एवं सभी प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,