छत्तीसगढ़बलरामपुर

बरियों में दिव्यांगजनों के शिविर मे डॉक्टर नहीं पहुंचे, दिव्यांगजन हो रहे हैं परेशान, सांसद प्रतिनिधि ने आला अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की,,,,

राजपुर। जनपद अंतर्गत ग्राम बरियों में पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर में ग्राम पंचायतों से आये दिव्यांग लोगो की डॉक्टरी जाँच उपरांत उनकी पंजीयन किया जाता है। परंतु सुबह से ही दिव्यांगजन अलग-अलग क्षेत्रों से बरियों पंचायत भवन पहुंचे हैं, लेकिन खबर लिखने तक डॉक्टर नहीं पहुंच सके हैं जिससे नाराज दिव्यांगजन वापिस घर लौटने को मजबूर हैं। जब इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता को लगी तो वह मौके पर पहुंचे तथा चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व धंधापुर में भी पंजीयन कैंप लगाया गया था लेकिन वहां से भी डॉक्टर नदारद थे, दिव्यांग जनों के साथ हो रहे छलावा को सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने गलत बताया है, उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित डॉक्टरों पर आला अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का चिन्हाकन मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बरियों पंचायत सभा कक्ष में किया गया।शिविर में ग्राम पंचायतों से पहुँचे विकलांग लोगो की पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचने से परीक्षण उनका नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button