वर्षों पुरानी मांग पूरी होने एक कदम और बढ़ा, मनेन्द्रगढ़ सहित 4 मेडिकल कॉलेज के लिये ई-टेंडर जारी-श्याम बिहारी जायसवाल…
मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ सहित चार मेडिकल कॉलेज के लिए आज ई-टेंडर अपलोड हो गया है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी का माहौल है. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक पर भाजपाईयों व आमजनों ने अतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया. और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व स्वास्थ्य श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति आभार जताया। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य की तरक्की के लिए संकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विकास के बिना अधूरा है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और नई सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। इसी बात के मद्देनजर मुख्यमंत्री साय की पहल व मार्गदर्शन में राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेजों के भवन के लिए निविदा जारी कर दी गयी है। राज्य में जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा के गीदम में चार नवीन मेडिकल कालेज बनेंगे। इनकी प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। 11 अक्टूबर से बिड डाक्यूमेंट आनलाइन उपलब्ध होंगे तथा इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर होगी। स्वास्थ्य मंत्री कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम जो कहते हैं उसे कर के भी दिखाते हैं। मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने नवीन मेडिकल कालेज की स्थापना करने की घोषणा तो की, लेकिन उसके निर्माण और संचालन को लेकर कोई पहल नहीं की। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कभी भी विकास की पक्षधर नहीं रही है और सिर्फ खोखले वायदों पर काम करना जानती है। लेकिन प्रदेश के युवाओं के हित में विष्णु के सुशासन में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और अपने वायदों को पूरा कर रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में इन मेडिकलव कालेजों के लिए बजट देने की बात कही थी और उन्होंने इसके लिए 1020.60 करोड़ रूपए की राशि को स्वीकृत भी किया है। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके।