बलरामपुर जिले में युवक ने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर जीते अठारह लाख रुपए..
बलरामपुर के ग्राम पंचायत कामेश्वर नगर के रहने वाले उपेन्द्र कुमार ने आईपीएल मैच में dream11 पर टीम बनाकर अठारह लाख रुपए जीत गए. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह काफी खुश हैं.
ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर लाखों रुपए जीतने वाले उपेन्द्र का कहना है कि जीते हुए पैसों से उनके पास ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था करना चाहते हैं.उनके पिता मजदूरी करते हैं परिवार अत्यंत गरीब है. मैं अपने परिवार के लिए अच्छा घर बनवाऊंगा
उपेन्द्र कुमार ने आगे बताया कि वह पिछले दो साल से वह ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर खेल रहे हैं लेकिन कल रात चेन्नई और मुंबई के मैच में उन्हें बड़ी सफलता मिली और उन्होंने अठारह लाख रुपए जीते हैं. उन्होंने बताया कि फर्स्ट पारी होने के बाद मुझे निराश हाथ लगी थी क्योंकि मुझे कम अंक प्राप्त हुए थे और मैं मोबाइल बंद कर कर सो गया सुबह उठा और मोबाइल देखा तो मुझे dream11 के द्वारा खाते में 18 लख रुपए का जमा होने का मैसेज पड़ा हुआ था जिसे देखते ही मैं खुशी से झूम उठा लेकिन फिर भी मुझे विश्वास नहीं हुआ आज सुबह जब मैं रामानुजगंज अपने एसबीआई ब्रांच में खाते की जांच करवाई तो वास्तव में मेरे खाते में पैसा आया हुआ था जिसके बाद मुझे विश्वास हुआ
उपेंद्र गरीब परिवार से है और उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई और दो बहन है परिवार में सबसे बड़े होने के नाते परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर भी है जिसकी भरपाई वह गांव के ही बच्चों को ट्यूशन पढ़कर करते थे जीते हुए पैसे से काम के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो ऐसा प्रयास कर ट्यूशन सेंटर खोलने का करूंगा
उपेन्द्र कुमार ट्यूशन पढ़ाकर ही अपने परिवार चलाते हैं उनके पिता मजदूरी करते हैं आर्थिक रूप से उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन अब ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर अठारह लाख जीतने के बाद वह अपने परिवार के लिए भी कुछ बेहतर करना चाहते हैं.
Khabar30.in किसी भी रूप से जुआ एवं अन्य चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहता है इसे खेलने से वित्तीय जोखिम हो सकता है इसे सिर्फ एक खबर समझे और अपनी समझदारी का प्रयोग करें