बलरामपुर। जिले के कुसमी करोंधा के आख़िरी छोर पर स्थित करोंधा बाजार डाँड़ मे संयुक्त उराँव समाज जन जागृति सम्मेलन आयोजन किया गया।सम्मेलन के माध्यम से लोग लगातार अपने समाज के लोगों को एकत्रित व एकजुट करने के उद्देश्य से जिले के हर ब्लॉक में बैठक आयोजित कर अपने लोगों को संगठित करने में जुटे हुए हैं। इस तारतम्य में कुसमी, चांदो, शंकरगढ़ राजपुर और कुसमी करोंधा बाजार डाँड़ में बैठक का आयोजित किया गया।उरांव समाज द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित राजेन्द्र भगत ने बताया कि उराँव समाज को एकजुट करने जिले में सभी ब्लाक मुख्यालय में बैठक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज के भटके लोगो को एकजुट करना तथा सँगठित करने हेतु जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों के बाद गाँव गाँव पहुँचकर बैठक आयोजित किया जाएगा। राजेन्द्र भगत ने कहा कि संघेय शक्ति कलयुगे यानी संगठन में जो शक्ति होती है और किसी मे नही होती। चूंकि इस क्षेत्र में उराँव समाज की बहुल्यता है लेकिन अभी तक स्थिति रहा कि इनके बिखरे होने के कारण बहुत से हक और अधिकारों से वंचित होते जा रहे हैं। हमारा यह प्रयास है कि इस जन जागृति के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक करके एक धागे में पिरोके हम हर चुनौती का सामना कर सके।
उराँव समाज की बैठक में राजपुर ललित भगत, कुसमी से राजेंद्र भगत हिरामुनी निकुंज ,शंकरगढ़ से प्रभु राम भगत ,शशिकला भगत , श्रीमती सुनीला भगत, श्रीमती सुशीला भगत, चांदो, कुलदीप तिर्की सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।