छत्तीसगढ़बलरामपुर

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुभाग स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन, पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत सचिव भी हुए शामिल,,,,

बलरामपुर।। आगामी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सुरक्षा के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा पोलिंग बूथों की सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में आज कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी के द्वारा सामरी विधानसभा के कुसमी अनुभाग के सभी पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण करने संबंधी जनपद सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें कुसमी एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार मनोज पैकरा, प्रभारी सीईओ अभिषेक पांडेय सभी बीएलओ एवं कुसमी अनुभाग के समस्त पंचायत सचिव शामिल हुए, जहां मतदान केंद्रों में रैंप ,पानी, बिजली, फर्नीचर, शौचालय के साथ-साथ वहां तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग की क्या स्थिति है उस पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान एसडीओपी रितेश चौधरी ने कुसमी अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को लगातार मुआयना करने के निर्देश भी दिए गए हैं एवं ग्राम सचिवों से पूर्व में हुए चुनाव संबंधी अपराधों, चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी भी ली गई है जिससे उन पर पुलिस लगातार निगरानी रख सके। एसडीओपी ने इस दौरान सभी पंचायत सचिवों को कहा है कि ग्राम के कोटवार अब प्रतिदिन थाने में हाजिरी देते रहें और पुलिस को तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराते रहें जिससे ग्राम से जुड़ी बातों का पता पुलिस को लग सके, वही ग्राम सचिवों को थाना के कर्मचारियों के साथ-साथ समन्वय बनाकर काम करने हेतु भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button