मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई संभव, शुरुआती स्ट्रेक्चर के लिए डीएमएफ से लगभग 4 करोड़ की मिली स्वीकृति…
एमसीबी। जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई . जिसमें मनेन्द्रगढ़ विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. बैठक में जिले के समग्र विकास और जनसुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिसमें आंगनबाड़ी, स्कूल में भी पानी पहुंचाया जाए। बैठक में लंबे समय से लंबित मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज की मांग पर भी चर्चा हुई. मंत्री जायसवाल ने कहा कि इसके लिए गंभीर प्रयास जारी हैं और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएगा और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनने में तीन से चार साल लगेंगे. लेकिन हमारी सोंच है कि इसकी पढ़ाई अगले सत्र से शुरू हो. इसके शुरुआती स्ट्रेक्चर के लिए डीएमएफ मद से लगभग चार करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और खड़गवां के सड़को के सुधार के लिए निर्देशित किया गया है।