शंकरगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत में शासन के द्वारा स्वीकृत राशियों का बंदर बाट
बलरामपुर जिले का शिमला कहे जाने वाला गांव आज एक बार भ्रष्टाचार की सुर्खियो में फिर से आ गया है जी हम आपको बता दे की बलरामपुर जिले का ग्रामपंचायत लहसुन पाठ आया सुर्खियों में, पंचायत की लगभग योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पे।कागजों में कार्य पूर्ण दिखा कर पैसों का किया गया बंदरबाट।जिला पंचायत सीईओ ने कहा, जांच कर दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही ।
बलरामपुर जिले के ग्रामपंचायत लहसुन पाठ अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकीन इस गांव के सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार के चलते गांव के सही तरीका से विकास नही हो पा रहा है आपको बता दे की, ये पूरा मामला शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत लहसुन पाठ का है, इस पंचायत में शासन की लगभग योजनाएं भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है, नरेगा कार्य, 15वा वित्त,मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सड़क योजना, के कार्य कागजों में पूर्ण हो चुकी है,किंतु धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलट है,पंचायत को मूलभूत समस्या के निदान के लिए 14- 15वा वित्त की राशि दी जाती है,किंतु पंचायत की मनमानी और जिमेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण पंचायत के कर्ताधर्ता कार्यों में लीपापोती कर पैसों का बंदरबाट कर लेते हैं,और ग्रामवासी को खामियाजा भुगतना पड़ता है,ग्राम का विकास सिर्फ कागजों में दिखता है,
15वा वित्त से चाहे नाली निर्माण,मिट्टी मुरम सड़क, ढोडी रिपेयर, भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है,वही फोटो कॉपी मशीन एवम सामग्री के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिया गया,किंतु मशीन आज तक पंचायत नही पहुंची।
ग्रामीणों ने कहा कि , कोई सुनने वाला नहीं है ,पंचायत के सरपंच सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया।
मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने सभी कार्यों की टीम गठित कर जांच करवाने और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सड़क योजना के तहत 2022-23 में सीसी रोड सड़क का निर्माण किसान परा में किया गया था किंतु सड़क पूर्ण हुए 8 महीने के बाद ही सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इंजीनियर और जनपद सीईओ से शिकायत की गई किंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
लहसुन पाठ के पंचायत भवन के रिपेयर के लिए भी पैसा अव्टित की गई थी लेकिन रिपेयर भी इस कदर की गई है कि ठेकेदार इंजीनियर शर्मा जाए
अगर हम गांव की बात करें तो इस गांव में ना तो शौचालय ठीक ढंग से और ना तो प्रधानमंत्री आवास अभी तक कोई भी घर का कंप्लीट नहीं हुआ है गांव के लोग बताते हैं कि 4 से 5 साल हमारे घर के आवास का काम चालू हुआ था लेकिन आज तक वह काम पूरी तरीके से नहीं हो पाया है जिस कारण से हम बरसात में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर ग्रामीणों की बात माने तो सरपंच सचिव सहित इस और कोई ध्यान अधिकार नहीं देते हैं अगर ध्यान देते रहते तो इनका आवास बहुत पहले ही बना जा सकता था
ग्राम पंचायत लहसुन पाठ में अपने ग्रुप में चलना है शासन की विभिन्न योजनाओं में अनियमित बरती है गई है इससे साफ प्रतीत होता है की जनपद स्तर के अधिकारी सहित भी इसमें संलिप्त हैं