छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंजरायपुर
कुंभकरण नींद से जागा नगर पंचायत बरसात के पहले पानी के बाद सड़क में लगवाए काम
बलरामपुर जिले के आर्थिक हब कहे जाने वाले रामानुजगंज शहर के वार्डों क्रमांक 13 में आज तक कोई काम नहीं हुए वार्ड क्रमांक 13 के nh343 से लगे शंभू किराना दुकान के पास से कोरिटोला स स्कूल तक जाने वाली सड़क के कई जगह से क्षतिग्रस्त एंव टूट गए हैं एक्सीडेंट भी कई बार हो गए लेकिन सालों तक नगर पंचायत की नींद नही खुली और ना ना ही कोई कार्य किए गए लेकिन बरसात आते ही नगर पंचायत की नींद खुली और इस सड़क में काम लगवा दिया गया है।