Uncategorizedकाग्रेशकुसमीकृषिकोरियाकोरियाक्राइमखेलगढ़वागरियाबंदगोदरमानाचांदोचिरमिरीछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डटेक्नोलॉजीडौरा-कोचलीतातापानीदिल्लीदुखददुर्गदुर्घटनादुष्कर्मदेशन्यायालयपस्तापुलिसप्रतापपुरप्रदर्शनबलरामपुरबलौदा बाजारबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभ्रष्टाचारमनेन्द्रगढ़महाविद्यालयमहासमुंदमहेंद्रगढ़मुंबईयूनिसेफरंकारघुनाथनगरराजनीतिराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासुरजपुरहत्याहेल्थ

बलरामपुर कस्टडी डेथ मामले में नया मोड़: झारखंड में गुमशुदा रीना मंडल का शव बरामद

बलरामपुर कस्टडी डेथ मामले में नया मोड़, झारखंड में गुमशुदा रीना मंडल का शव बरामद

बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में हुई मौत और उसके बाद फैले बवाल ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। गुमशुदा रीना मंडल का शव झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे मिला है। इस सनसनीखेज मामले के ताज़ा अपडेट्स, आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में।

गुरुचंद मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पूरा मामला

24 अक्टूबर को बलरामपुर कोतवाली में पुलिस कस्टडी के दौरान गुरुचंद मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे जिले में हंगामा मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए, पुलिस स्टेशन और सरकारी वाहनों पर तोड़फोड़ की गई। गुरुचंद मंडल की मौत की वजह से पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

गुरुचंद मंडल की मौत की वजह थी उनकी पत्नी रीना मंडल की गुमशुदगी। उन्होंने खुद बलरामपुर कोतवाली में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 सितंबर को दर्ज कराई थी। लेकिन, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे रीना मंडल का शव बरामद किया गया है,

गढ़वा पुलिस के सब स्पेक्टर महेन्द्र  पासवान के अनुसार, रीना मंडल का शव 30 सितंबर को कोयल नदी मे बहता हुआ मिला था। जिसके हाथ बंधे हुए थे ,शव को निकालकर मर्चरी में रखा गया था, लेकिन,एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पहचान न होने पर पीएम कराकर स्थानीय संस्था मुक्तंजलि के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब बलरामपुर पुलिस और रीना के परिजन गढ़वा पहुंचे और रीना की शिनाख्त की।

रीना के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

रीना के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है। रीना के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि रीना को 29 सितंबर को गायब करने के बाद ही उसकी हत्या कर दी गई थी, गुरुचंद मंडल की मौत के बाद मामला उलझ गया था, लेकिन अब उन्हें न्याय की उम्मीद है।

यह मामला अब और गंभीर हो गया है। रीना मंडल की हत्या के पीछे की सच्चाई क्या है, और क्या पुलिस व प्रशासन और राजनीति पार्टियां पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगी

वही इस मामले में बलरामपुर पुलिस का कहना है कि झारखंड पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है वही इस मामले में ज्यादा कुछ बता पायेगी और क्या कार्रवाई करती है झारखंड पुलिस बता पाएगी

Related Articles

Back to top button