राजपुर। बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट में एक सप्ताह पूर्व ट्रेन का डब्बा ले जा रही ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पलट गई थी इस दौरान मुख्य मार्ग 343 पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी और यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गई थी।जिसको काफी मसक्कत में बाद बहाल किया जा सका था।
आज लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रेलर में ट्रेन के डब्बा को लोड करने के दौरान पुनः जाम की स्थिति निर्मित हो गई।ट्रेन के डब्बे को ट्रेलर में काफी मशक्कत व दो क्रेनों की मदद से उस ट्रेन के डब्बे को दूसरे ट्राला में लोड करने का कार्य किया गया जिससे NH343 में करीब 4 घंटे तक सड़क जाम रही।इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ो वाहनों की कतार लग गई।
बलरामपुर यातायात विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा सुबह 11:00 से ही यातायात व्यवस्था सम्हालने में लगे रहे।ट्रेलर में ट्रेन की डब्बे लोड होने के बाद दोपहर 3:00 बजे के बाद यातायात बहाल हो सकी।इस दौरान 4 घंटों तक छोटी बड़ी निजी वाहनों के यात्री व बसों के यात्री परेशान रहे।