छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्र का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होने के बाद दुसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र का 17 नवंबर को मतदान होना है जिसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लोगों को जागरूक करने बलरामपुर जिले में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली जारही हे।
रामानुजगंज के बच्चों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए रामानुजगंज के मतदाताओं को जागरूक करने साईं बाबा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया साथ ही लोकतंत्र के इस त्यौहार में शामिल होकर अपना बहुमूल्य वोट जरुर डालने की अपील की
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
रामानुजगंज में न्यूस्मार्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में शहर में मतदाताओं को जागरूक करने रैली निकाली. मुख्य बाजार से होते हुए भारत माता चौक लरंगसाय चौक से वाड्रफनगर मार्ग यह रैली तक निकाली गई.
बलरामपुर जिले में 17 नवंबर को होगा मतदान
बलरामपुर जिले में रामानुजगंज विधानसभा एवं सामरी विधानसभा एवं प्रतापपुर विधानसभा के लिए 17 नवंबर को दुसरे चरण में मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के तरफ से अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से लगातार जिले में अभियान चलाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
बच्चों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को क्या जागरूक pic.twitter.com/fXB2WobzmG
— Khabar30 (@khabar30) November 11, 2023